दामाद की चोरी हुई बाइक मिलने पर सास ने चाणबब्बा देवस्थल को चढ़ने को बोला बकरा,चोरी हुई बाइक मिली कल देवस्थल पर बकरा की होगी बलि,सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोर से बाइक बरामत कर सास दामाद को सौंपा।
छतरपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने 2023 में मेला जल बिहार से चोरी हुई बाइक MP 16 MU 7581 को डेढ़ साल बाद चोरों से बरामद की है, बाइक की मालिक अन्नू सेन पति रामरत्न सेन निवासी श्यामरा ने अपनी पुत्री वर्षा के विवाह में उपहार स्वरूप गठेवरा निवासी अरविंद सेन को 2021 में दी थी, छतरपुर के ऐतिहासिक मेला जल बिहार में अपने परिवार के साथ जब अरविंद मेला देखने आया तो चोरों के द्वारा बाइक को चोरी कर ली थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी, पुलिस को ढेर साल बाद चोरी हुई बाइक चोरों से बरामद हुई है, अरविंद की सासो मां अन्नू सेन ने कई मंदिरों में चोरों से बाइक मिलने को लेकर मन्नते की, अंजू सेन ने दामाद की बाइक मिलने के लिए उदयपुर की चाणबब्बा देवस्थल पर बकरा चढ़ाने की मन्नत की थी, अंजू द्वारा बाइक मिलने पर बलि दी जाए बकरा की।