छतरपुर। बुधवार की रात 11 बजे शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की बस स्टैंड एक पर पुलिसकर्मी द्वारा एक दुकानदार से दुकान बंद करने के लिए बोला गया इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी और दुकानदार के बीच झूम झपट हो गई।
कुछ समय बाद तीन पुलिसकर्मी आए और युवक को पड़कर बीच रोड पर डंडों से पीटना शुरू कर दिया यह नजर 10 मिनट तक चलता रहा आसपास के लोग जमा हो गए। उसके बाद बाइक से पुलिसकर्मी व्यक्ति को थाने ले गए।
जानकारी के अनुसार
बागेश्वर धाम में 19 फरवरी से 26 फरवरी तक बुंदेलखंड महोत्सव 251 कन्या विवाह का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें 23 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी को शामिल होना है और कैंसिल अस्पताल का शिलान्यास करना है वहीं 26 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बागेश्वर धाम पहुंचकर कन्याओं को आशीर्वाद देने आ रहे हैं।
जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। जहां व्यक्ति को समझे देने के बाद छोड़ दिया गया वही मारपीट के वीडियो सामने आए हैं।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि दुकानदार को बहस करने पर समझे इसके लिए थाने लाया गया था समझाइश देने के बाद उसे छोड़ दिया गया है।
अभिषेक चौरसिया ने बताया कि रात 10.40 बजे थे में दुकान बंद कर रहा था तभी तीन पुलिसकर्मी आए और उन लोगों ने पहले दुकान का सामान तोड़ा उसके बाद उसके बाद पीटना शुरू कर दिया, कह रही थी दुकान क्यों खोल कर रखी है।