विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

डाकघर के आधार केन्द्र पर सक्रिय हैं दलाल

 


छतरपुर। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से देश भर के नागरिकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है, लेकिन इन दिनों छतरपुर जिले में लोगों के लिए नए आधार कार्ड बनवाना या आधार कार्ड को अपडेट करवाना सिरदर्द बना हुआ है। दरअसल जिला मुख्यालय के डाकघर में स्थित आधार केन्द्र पर प्रतिदिन लोग बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन केन्द्र पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण परेशानी हो रही है। इसके साथ ही आधार केन्द्र पर दलाल भी सक्रिय हैं, जो लोगों से वसूली कर रहे हैं।
सोमवार को केन्द्र पर मौजूद बूदौर निवासी मातादीन कुशवाहा ने मीडिया के सामने एक युवक पर आरोप लगाए कि वह केन्द्र पर लोगों से टोकन, आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के एवज में वसूली कर रहा है। मातादीन कुशवाहा का कहना था कि उसने स्वयं 500 रुपए दिए हैं। वसूली करने वाले युवक का नाम जगदीश प्रजापति निवासी मातगुवां बताया गया है, जो रोजाना केन्द्र पर मौजूद रहता है। हालांकि जगदीश से जब इस संबंध में बात की गई तो उसने आरोपों को बेबुनियाद बताया। वहीं दूसरी ओर केन्द्र पर भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को बार-बार केन्द्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ग्राम मनकारी निवासी बृजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्हें अपने आधार कार्ड में नाम संशोधित करवाना है, जिसके लिए वे केन्द्र पर आए थे लेकिन देरी से आने के कारण उन्हें टोकन नहीं मिला है। इसी तरह धामची निवासी मनप्यारे रैकवार ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से केन्द्र पर आ रहा है लेकिन टोकन नहीं मिल पाने के कारण आधार कार्ड में संशोधन नहीं हो सका। विश्वनाथ कॉलोनी निवासी महेन्द्र कुमार अहिरवार ने बताया कि केन्द्र पर टोकन लेने के लिए लोगों को 4 बजे से लाइन में लगना पड़ रहा है। वह स्वयं सुबह 5 बजे केन्द्र पर आया था, तब जाकर उसे 59 नंबर का टोकन मिला है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |