छतरपुर के सटई रोड पर संचालित केरियर पीजी हॉस्टल के संचालक राजेंद्र कुमार पाल पर लगे छात्र के साथ मारपीट के गंभीर आरोप, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के कक्षा दसवीं के छात्र दिव्यांश प्रभाकर पिता महेंद्र कुमार अहिरवार के साथ बेरहमी से मारपीट के लगे गंभीर आरोप, राजेंद्र पाल द्वारा छात्र के सिर से पटाए हुए बाल लेकर छात्र और छात्र के पिता पहुंचे थाने, दिव्यांश प्रभाकर ने बताया कि 4:00 बजे हॉस्टल में ही रहने वाले सत्यम अग्रवाल के साथ वाद विवाद हुआ था।
जिस पर राजेंद्र पाल के द्वारा मेरे साथ हॉस्टल के कमरे में ले जाकर बाल पकड़कर मुंह को नोच कर मारपीट की जिसकी चोटें भी छात्र के चेहरे पर देखने को मिली, छात्र के पिता महेंद्र कुमार अहिरवार ने थाना सिविल लाइन थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु शिकायती आवेदन दिया है वहीं महेंद्र का कहना है कि मेरे लड़के ने जब मुझे बताया कि मेरे साथ सर के द्वारा मारपीट की गई है तो मेरे द्वारा उनको कॉल लगाकर कहा कि आपके द्वारा इस तरह से बेरहमी से मारपीट क्यों की गई यदि उसने गलती की थी तो मुझे कॉल लगाकर सूचित करते, तो उन्होंने मेरे साथ भी गाली गलौज की और कहा कि जिसे सुनना हो उसे सुनाओ मैं अभी और मारूंगा जिससे छात्र के पिता ने आकर के शिकायती आवेदन देकर FIR दर्ज करने की मांग की है, पिता ने आरोप लगाए हैं कि एक छोटी सी बिल्डिंग में संचालित है अवैध रूप से हॉस्टल जिसकी भी मैं जांच करवाऊंगी और कार्यवाही कर आऊंगा।