By गोकर्ण साहू
उत्तरप्रदेश।झाँसी के एसएसपी ऑफिस दरोगा और सिपाही में हुई जमकर मारपीट।
झाँसी के एसएसपी ऑफिस के बाहर दरोगा और सिपाही में जमकर लात घुसे चले साथ ही एक दूसरे में गाली गलौज भी चलती रही। मामला झांसी एसएसपी ऑफिस का है।
जहां पर एसपी ऑफिस में तैनात सिपाही अनुज कुमार और दरोगा संदीप यादव में किसी बात को लेकर ऑफिस में बहस हो गई।