विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

मंदिर और शासकीय भूमि पर जबरन रोड डालने पर तहसीलदार ने दिया नोटिस

 


अवैध कॉलोनी की कीमत बढ़ाने शासकीय भूमि पर डाली थी रोड,शिकायत के बाद प्रशासन का एक्शन।


नौगांव। नगर से लगे ग्राम पंचायत बिलहरी में नृसिंह मंदिर के पीछे बिना अनुमति के कृषि भूमि पर नियम विरुद्ध तरीके से प्लाटिंग की जा रही है। लेकिन प्लाट पर जाने के लिए मेन रोड से कोई भी रास्ता न होने पर नृसिंह मंदिर की शासकीय भूमि पर से ही अवैध प्लाट के लिए भू माफियाओं द्वारा रास्ता तैयार किया गया जिससे प्लाट की अच्छी कीमत मिल सके। मंदिर और शासकीय भूमि को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए सावन दीक्षित द्वारा एसडीएम और जन सुनवाई में शिकायत की गई। तत्काल प्रभाव से तहसीलदार के द्वारा रजनीश मिश्रा से न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब मांगा गया। 

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बिलहरी में नृसिंह मंदिर के पीछे रजनीश मिश्रा वगैरह की कृषि भूमि है, जिसमें से खसरा नंबर 1562/2, 1563, 1567 सहित अन्य नंबरों का अनुबंध रजनीश मिश्रा वगैरह ने छतरपुर निवासी अमित गोस्वामी से 13 मार्च 2024 में 45 लाख रुपए में किया था, अमित गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया अनुबंध के समय 20 लाख रुपए चैक द्वारा और 5 लाख रुपए नगद भी दिए गए लेकिन अभी तक भूमि की रजिस्ट्री नहीं की गई जिसका लीगल नोटिस भी लगभग एक माह पूर्व जारी किया गया था। इसके बाद रजनीश मिश्रा ने बिना अनुमति के अवैध तरीके से अपनी कृषि भूमि पर प्लाटिंग कर मुरम से रोड डाल दी इतना ही नहीं मंदिर की और शासकीय भूमि खसरा नंबर 1566, 1606, 1607 पर से भी बिना शासन की अनुमति के सरपंच की मिलीभगत से प्लाटिंग के लिए रोड डाल दी जिसकी शिकायत हल्का पटवारी से की गई। इसके बाद लिखित आवेदन एसडीएम को देकर मंदिर की शासकीय भूमि को सुरक्षित रखने एवं संरक्षित करने रोड हटाने की कार्रवाई की मांग की गई। जिसपर तहसीलदार रंजना यादव ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मंदिर और शासकीय भूमि पर मुरम से जबरन रोड डाल अतिक्रमण करने पर न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब पेश करे जवाब पेश न करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्लाटिंग पर जाने के गांव के अंदर से देवी मंदिर के सीसी रोड द्वारा जाने का रास्ता है लेकिन नौगांव महोबा मेन रोड से प्लाट पर जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है आगे मंदिर की शासकीय भूमि जो वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन दर्ज है उसी भूमि पर नियम विरुद्ध तरीके से जबरन अवैध प्लाटिंग के लिए रास्ता बनाया गया है जिससे प्लाट के अच्छे दाम मिल सके जबकि ग्रामीणों को देवी मंदिर जाने के लिए पूर्व सरपंच द्वारा सीसी रोड मंदिर तक डाला गया था उसी रास्ते से सभी देवी मंदिर जाते हैं मंदिर के बहाने व्यक्तिगत फायदे के लिए अवैध तरीके से भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर रोड डाल दी गई जिसे हटाने के लिए प्रशासन से मांग की गई है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |