सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर रोड़ पर ब्रिज के पास 5-7 लडकीयां गेंग बना कर,कर रही वसूली।
अनाथ बच्चों के नाम पर चंदा मांग कर जबरन राहगीरों से ऐंठ रही रूपये,अभी 1से 2 घंटे पहले बस स्टैंड पर कर रही थी वसूली।
पुलिस अधीक्षक को नहीं है कोई जानकारी आखिर कौन है यह महिला गैंग किस संस्था से पूंछने पर भी नहीं दे रही कोई जानकारी।
छतरपुर।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर रोड पर ब्रिज के पास 5-7 महिलाओं की गेंग राहगीरों से कर रहीं जबरन वसूली यहां तक की एंबुलेंस को भी नहीं छोड़ा जा रहा अनाथ बच्चों के नाम पर अभी कुछ घंटे पहले बस स्टैंड पर इनके द्वारा की जा रही थी वसूली आप राजनगर रोड पर पहुंची यह महिलाएं रहेगी लोगों को जबरन रोक-रोक कर ले रही पैसे आखिरकार कहां से आई यह महिलाएं और क्यों कर रही सून सान रास्तों पर लोगों से वसूली पुलिस अधीक्षक को तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर जानकारी एकत्रित करनी चाहिए आखिर यह महिलाओं की गैंग कहां से आई और छतरपुर में सुनसान रास्तों पर अनाथ बच्चों के नाम पर क्यों कर रही है वसूली, महिलाओं से पूछने पर कोई भी जवाब देने को नहीं तैयार।