छतरपुर। बीते रोज पर्यटन नगरी खजुराहो की करीब आधा दर्जन दुकानों के क्यूआर कोड बदलकर ठगी किए जाने का मामला सामने आया था, जिसे गंभीरता से लेकर पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। खजुराहो थाना प्रभारी उप निरीक्षक अतुल दीक्षित ने बताया कि नगर के एक मेडिकल के बाहर लगे क्यूआर कोड को बदलकर फर्जी तरीके से भुगतान कराए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्यूआर कोर्ड बदलने वाले आरोपी छोटू पुत्र बबलू तिवारी निवासी ग्राम आमली थाना गुरसरांय जिला झांसी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से क्यूआर कोड के स्टीकर जप्त किए गए हैं। घटना में कुछ अन्य आरोपियों के सम्मिलित होने की जानकारी भी सामने आई है, जिनका पता लगाकर तलाश की जा रही है। कार्यवाही में खजुराहो एसडीओपी प्रभार शशांक जैन के के अलावा थाना प्रभारी उप निरीक्षक अतुल दीक्षित, उप निरीक्षक मारकंडेय मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार गर्ग, राकेश शर्मा, आरक्षक सोनू यादव, जयराम, सौरभ तिवारी का विशेष सहयोग रहा।