गुलगंज। नगर से 3 किलोमीटर दूर डूंगरपुरा जंगल में कांग्रेसी नेता कबीर खान के द्वारा गिट्टी की क्रशर लगाई जा रही है इस क्रशर के विरोध में किसानों ने बड़ा मलहरा एसडीएम को एक लिखित शिकायत देकर क्रेशर बंद करने का आवेदन में लिख कर दिया था किसानों का कहना है कि क्रेशर के लगने से अगल-बगल के किसानों की फैसले क्रेशर की जस्ट से खराब होने की शंका है जैसे की ठेकेदार कदीर, खान के पुत्र इरफान खान के द्वारा डोंगरपुर के जंगल में पत्थर को मशीन से ब्लास्ट किया जाता है ब्लास्ट होने के कारण अगल बाल के,किसने कि फैसले खराब हो रही है किसानों का कहना है कि अभी मशीन संचालित ही नहीं हुई है। फिर भी इतनी डस्ट उड़ रही है जब मशीन संचालित हो जाएगी तो हमारी फसलों का हमारा जीना मुश्किल होगा। क्रेशर की बगल से एक प्रसिद्ध स्थल भैसासुर नमक देव स्थल है जो की इस स्थल पर क्षेत्र से लगे हुए गांव के लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं और बताया जाता है कि स्थान पर क्षेत्र के लोग शादी विवाह होने के बाद यहां पर दूल्हा दुल्हन को हाथे लगवाने के लिए आते हैं। देव स्थल की भूमि को ठेकेदार के द्वारा अपने कब्जे में ले लिया है यहां तक की तार,बारी की फिनिशिंग ठेकेदार के द्वारा कर दी गई है देव स्थल की भूमि में पावर ट्रांसफार्मर बिजली का लगा दिया गया है जबकि यह गलत है देव स्थल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर ट्रांसफार्मर लगना चाहिए इस संबंध में पूर्व कलेक्टर संदीप जीआर को भी इस प्रेशर के बारे में अवगत करा चुके हैं उन्होंने एसडीएम से जांच करने का दिया था लेकिन एसडीएम बड़ा मल्हारा ने मोटी रकम लेकर मामले को दबा दिया है अब किसने ग्रामीणों की नए कलेक्टर पार्थ जायसवाल के यहां लिखित में आवेदन देने को कहा है नई कलेक्टर इस क्रेशर के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं यह तो शिकायत के बाद ही पता चलेगा।