विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

असिस्टेंट इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या के मामले में सिविल लाइन पुलिस की जांच कर पत्नी और सास पर किया मामला दर्ज

छतरपुर।छतरपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में रहने वाले असिस्टेंट इंस्पेक्टर रामकुमार त्रिवेदी ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से एक रात पहले  उसने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया था,जिसमें उन्होंने लिखा- "जिंदगी में एक समय आता है, जब उसे तय करना होता है कि पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है।" जिस पर उनकी पत्नी मृगाछी त्रिवेदी ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि "जितना तुम समझ रहे हो उतना ही सामने वाला समझ रहा है और अच्छा है कि आप किताब ही बंद करो" जिस मामले को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच की और जांच उपरांत पाया गया की पत्नी के द्वारा पति को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था जिस दिन यह घटना हुई उसे दौरान रामकुमार त्रिवेदी की पत्नी मृगक्षी त्रिवेदी और उनकी सास रेखा तिवारी घर पर मौजूद थी और जिन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया, जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बी एन एस की धारा 108 और 3(5) के तहत पत्नी मृगाछी त्रिवेदी और सास रेखा तिवारी पर मामला दर्ज किया गया है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |