टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिए आयुष्मान कार्ड एवं समग्र ईकेवायसी में प्रगति बढ़ाने के निर्देशछतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी, एसडीएम सहित विभिन्न निकायों के सीएमओ, जनपदों के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रकरणों में निराकरण की विस्तृत जानकारी भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा टीएल के प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दिसंबर माह की विभागवार ग्रेडिंग रिपोर्ट में खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं डी ग्रेड वाले विभागों को शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करते हुए ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही उच्च शिक्षा, श्रम, जनजातीय कार्य विभाग, पीओडूडा को ए ग्रेड में आने के लिए निर्देशित किया।
छतरपुर जनपद सीईओ की दो वेतन वृद्धि रोकने को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए छतरपुर जनपद की आयुष्मान कार्ड, सीएम हेल्पलाइन, ईकेवायसी आदि कार्यों में खराब प्रगति होने एवं बार-बार दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जनपद सीईओ छतरपुर के विरूद्ध कमिश्नर सागर को दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने नौगांव, लवकुशनगर, बकस्वाहा, गौरिहार एवं राजनगर जनपद सीईओ को भी एक हफ्ते में शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं समग्र ईकेवायसी में प्रोग्रेस बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
नौगांव कन्या छात्रावास के गार्ड को सस्पेंड करने के निर्देश
कलेक्टर के निर्देशन में अधिकारियों द्वारा किए गए जिले भर के छात्रावासों के निरीक्षण उपरांत प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जनजातीय कार्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही एवं समस्याओं के निराकरण का निरंतर फॉलोअप करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राप्त प्रतिवेदन एवं बच्चों द्वारा मौके पर की गई शिकायतों के आधार पर नवीन सीनियर कन्या छात्रावास नौगांव में पदस्थ गार्ड की लापरवाही सामने आने से निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास में आवश्यक सामग्री की पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने राजनगर अंतर्गत ढहर्रा छात्रावास जो किराए के भवन में संचालित है उसका सुसज्जित स्थान परिवर्तन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खनिज विभाग के लंबित प्रकरणों के समीक्षा में महाराजपुर क्षेत्र के लंबित प्रकरण में जांच प्रतिवेदन में नही आने पर खनिज इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विकासखण्डों में खनिज विभाग की प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की गई है वहां कार्रवाई करें। कलेक्टर ने सीएम हाउस एवं सीएम मॉनिट की शिकायतों में विशेषरूप से छतरपुर, बड़ामलहरा एवं राजनगर को निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने विगत सप्ताह जल जीवन मिशन के तहत नई ओएचटी के निर्माण प्रगति की समीक्षा की। साथ ही स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी सर्वे कार्य में तहसीलवार प्रगति बढ़ाने के लिए कहा।