By अवधेश कुमार साहू
हरपालपुर। राजस्व अमला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर में शुक्रवार को बाजारों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद के भवन से मैन रोड़,हरिहर रोड़, लहचूरा रोड तक सड़क तथा फुटपाथ पर रखी अवैध स्थाई पक्के अतिक्रमण गुमठियों, टीन शेड सहित हाथ ठेलों को हटाया गया। कई सामान ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर परिषद ने जब्त कर लिया। साथ ही अतिक्रमणकारियों के चालान भी बनाए गए।
जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर चले इस अभियान के दौरान बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। नगर में बुलडोजर के एक्शन से लोगों में खलबली मच गई। सड़क की पटरियों एवं नाली के ऊपर अवैध रूप से अतिक्रमण किए लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।कुछ लोगों द्वारा नगर परिषद के इस अभियान का विरोध किया गया। आपको बात दे कि नगर परिषद हरपालपुर द्वारा इस अभियान को चलाने से पहले नगर में मुनादी भी कराई थी।
स्थाई अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी जारी-
बाज़ार में अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। नगर परिषद अमले के द्वारा मैन रोड़ पर कुछ दुकानदारों के टीन शेड नहीं हटवाए जिससे नाराज़ लोगों में पक्षपात करने का आरोप भी लगाया नप अमले सभी के दुकानो के बाहर लगे टीन शेडों को जेसीबी मशीन की मदद से हाटने की कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान कुछ लोग नप अमले से टीन शेड खुलने की मोहलत मांगते रहे। लेकिन तहसीलदार ने नेतत्व में चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रही।
नगर में हरिहर रोड़ तिराहे पर नाली के ऊपर निर्मित एक पान की दुकान को बुलडोजर से धवस्त कर दिया। जिससे दुकान में रखें समान का नुकसान भी हो गया। जिससे नाराज आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा सभी नाली पर बने पक्के निर्माण को तोड़ने की मांग करने लगे।
इस दौरान तहसीलदार रंजना यादव ने नगर परिषद सीएमओ नबाब सिंह को निर्दश दिए कि व्यापारियों की मांग अभी नाली पर बने नहीं तोड़ा जाएगा अभी सिर्फ नाली के बाहर टीन शेड हाटने की कार्यवाही की जाए। सीएमओ से कहा कि आप के अतिक्रमण हटाने से पहले नगर व्यापारियों एवं दुकानदारों के साथ बैठक क्यों नहीं आप के द्वारा अतिक्रमण की मार्किंग क्यों नहीं गई। जिस बाज़ार में व्यापारियों से कहा गया वो नाली के ऊपर अभी पक्का निर्माण नहीं तोड़ा जाएगा। सिर्फ टीन शेड एवं नाली के बाहर का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करो। वही लहचूरा रोड़ खुले लगने वाली मीट दुकानो को शेड झप्पर को भी तोड़ा गया।
तहसीलदार रंजना यादव ने बताया कि विगत दिवस जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने हरपालपुर नगर का निरीक्षण किया था। तथा उन्होंने नगर में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते शुक्रवार को दोपहर अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई हैं।
लहचूरा रोड़ पर नाला निर्माण में बाधा पक्के निर्माण पर चली जेसीबी-
नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान रेल्वे क्रोसिंग पार क्रषि उपज मंडी लहचूरा रोड़ नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण करवाया जा रहा हैं। यहाँ रहवासियों द्वारा अतिक्रमण कर पक्के मकान दुकानों निर्माण कर लिया गया। जो नप द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमणकारियों द्वारा नप द्वारा नोटिस देने के बाद भी स्थाई अतिक्रमण को नहीं हटाया जिस अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान नप अमले बुलडोजर की मदद स्थाई अतिक्रमण को पूरी तरह से धवस्त कर दिया। जिस का लोगों ने भारी विरोध किया। हालांकि जिन लोगो ने अतिक्रमण किया था और तोड़ने पर वही विरोध कर रहे थे।
इस दौरान नगर परिषद के उपयंत्री धीरेंद्र तोमर ने बताया कि नगर की व्यवस्थाओं को सुधारने की एक पहल हैं। वही नगर के सौंदर्यीकरण एवं सफाई को लेकर हम भी कार्य कर रहे हैं। नगर की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते नगर में ज़ाम की समस्या भी कम नहीं हैं।
अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान तहसीलदार रंजना यादव,सीएमओ नबाब सिंह, उपयंत्री धीरेंद्र सिंह तोमर,गगन सूर्यवंसी, राजस्व निरीक्षक डीपी गुप्ता पटवारी प्रदीप पाठक, आशीष पांडेय, सफाई निरीक्षक आशीष सौनकीय, सहित नपा का सफाई अमला मौजूद रहा।