@आसिफ खान
डबरा/पिछोर। जिले में खनिज पदार्थों के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई टीम ने डबरा व भितरवार तहसील के अंतर्गत ग्राम बेलगढ़ा , केथोदा , बाबूपुर मे सिंध नदी में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध उत्खनन में लिप्त मिलीं 4 पनडुब्बी नष्ट की गईं। साथ ही एक ट्रैक्टर जब्त कर पिछोर थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया।
इस कार्रवाई को खनिज विभाग की टीम एवं पुलिस ने अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण नियम 2022 के तहत प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है।

