छतरपुर। किशनगढ के दीवान बाबा के पास की घटना, तेंदुए ने राह चलते किशोर पर हमला कर दिया, तेंदुए के हमले में करोड़ी आदिवासी उम्र 13 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ।किशनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल छतरपुर रेफर। कर दिया गया घटना की सूचना पर किशनगढ़ वन परिक्षेत्र बफर जॉन अमला भी अस्पताल पहुंचा और घटना की जानकारी ली। तेंदुए के हमले में किशोर के मुंह और पैर के पीछे तरफ गम्भीर जख्म हुए हैं।