नाबालिग को भगा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप, पुलिस ने मामले को निपटाया,न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीडि़त पिता।
छतरपुर।पिपट थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया जिसमें एक पिता अपनी नाबालिग लडक़ी को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। लेकिन उसे न्याय मिलने की वजाए पुलिस ने लेनदेन का पूरा मामला ही निपटा दिया। एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौपते हुए नाबालिग लडक़ी के पिता ने बताया कि विगत 29 नवम्बर 2024 को गांव का ही लडक़ा उसकी लडक़ी को डरा धमका कर अपने साथ भगा ले गया। इसके बाद उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया। पीडि़त पिता ने इसकी सूचना पिपट थाने में दी तो पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन कुछ दिनों के बाद लडक़ी को दस्तयाब कर घर भेज दिया लेकिन गांव के उस लडक़े पर कोई कार्यवाही नहीं की। इतना ही नहीं पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीडि़त पिता ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों से लेनदेन कर मामले को रफादफा कर दिया। पीडि़त पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग लडक़ी को दबाव दिखा कर उससे व्यान बदल दिये। जबकि उसकी और स्वयं वह खुद पूरी बात पुलिस को बताते रहे। पीडि़त पिता ने बताया कि पुलिस ने न तो लडक़ी की डाक्टरी कराई और न ही बलात्कार की रिपोर्ट लिखी। पीडि़त पिता ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।