छतरपुर। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन वनों के सरंक्षण हेतु तमाम प्रयास कर रहा है लेकिन जिन लोगों को सरकार ने वनों की रखवाली का जिम्मेदारी दी जब वे ही वनों के दुश्मन हो जाएं तो फिर पर्यावरण का संरक्षण कैसा होगा। ऐसा ही मामला छतरपुर जिले का है, जहां वन विभाग के बसारी सर्किल में पदस्थ डिप्टी रेंजर के कुछ कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
वायरल ऑडियो में डिप्टी रेंजर, किसी व्यक्ति को पेड़ काटने की अनुमति दे रहे हैं। इसके अलावा बसारी सर्किल अंतर्गत आने वाले ओंटापुरवा गांव से लगे जंगलों में सागौन की कटाई के वीडियो भी सामने आए हैं। वायरल ऑडियो बसारी सर्किल में पदस्थ डिप्टी रेंजर रवि खरे के बताए गए हैं। उन पर आरोप है कि वे कुछ लोगों को संरक्षण देकर उनकी मदद से जंगलों में सागौन की कटाई करवा रहे है। जो ऑडियो वायरल हुए हैं, उनमें डिप्टी रेंजर रवि खरे कथित तौर पर वृक्षों की कटाई की जानकारी ले रहे हैं। हालांकि जब इस संबंध में रवि खरे से बात की गई तो उनका कहना था कि वायरल ऑडियो फर्जी हैं। जो वीडियो सामने आए हैं उनके आधार पर कार्रवाई करते हुए हमने बीती रात सागौन की एक घन मीटर लकड़ी नंदलालपुरा निवासी महाप्रसाद कारपेंटर के कब्जे से जप्त की है। संबंधित पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं जंगल से पेड़ो की कटाई करवाने वाले डिप्टी रेंजर रवि खरे को छतरपुर डीएफओ सर्वेश सोनवानी ने किया निलंबित।