छतरपुर।लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य बताकर कथित पुजारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निर्मोही अखाड़ा के महंत एवं राष्ट्रीय पंच भगवान दास श्रृंगारी को मिली जान से मरवाने की धमकी और कहा यदि प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे तो जान से मरवा दूंगा।
महंत की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला किया दर्ज। पूर्व में भी इसी मंदिर में हो चुकी है तीन महंतो की हत्या, बाबा ने कहा इसीलिए है परेशान।
अगम जैन"पुलिस अधीक्षक छतरपुर"