छतरपुर।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन एवेन्यू निवासी रामकुमार त्रिवेदी उम्र 40 वर्ष जो कि छतरपुर में पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग में सीनियर इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ थे। जिन्होंने आज अपने मकान में बने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली।जिन्होंने मौत के पहले सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर लिखा कि "जिंदगी में एक समय आता है जब उसे तय करना होता है कि पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है" जानकारी के अनुसार रामकुमार त्रिवेदी इंदौर के पास महू का रहने वाला है।वर्तमान में वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में अपनी पत्नी और 2 साल की बच्ची के साथ रहता था..।
 
 

 
 
           
           
           
           
           
           
           
           
          .png) 
    .png) 
     
.png) 
 
 

