अपने पिता के साथ गल्ला पिसा कर खेत जा रही थी आदिवासी शिवानी
छतरपुर। शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने महोबा रोड पर तबाही मचा दी।पहले ट्रक एक दुकान में घुसा और गल्ला पिसा कर खेत पर जा रही 14 साल की आदिवासी शिवानी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है। कि शिवानी पिछले 20 सालों से राधे यादव के खेत पर अपने माता-पिता के साथ रहती थी। शनिवार को वह महोबा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक चक्की पर अपने पिता के साथ गल्ला पिसवाने गई थी। जब वह आटा लेकर दुकान से वापस आ रही थी उसी समय ट्रक काल बनकर दुकान में जा घुसा और बच्ची को बुरी तरह से रौंद दिया जिससे शिवानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं पिता के सामने घटी इस घटना से लड़की के पिता का संतु आदिवासी का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर मौके पर पहुंचे, जब तक ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला, बताया जा रहा है कि ट्रक को गड़ीमलहरा पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है।