छतरपुर। वन परिक्षेत्र बड़ामलहरा के बीट घुवारा अंतर्गत ग्राम टपरियनखेरा में 11 फिट लंबे अजगर देखा गया। अजगर के आते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही रेंजर अमले के साथ मौके पर पहुंचे एवं अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा। टीम द्वारा अजगर को साठिया के सघन वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया।जानकारी के अनुसार घुवारा क्षेत्र के ग्राम टपरियनखेरा में शुक्रवार को दोपहर अजगर मिलने से हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने अजगर देखे जाने की सूचना वन विभाग बड़ामलहरा को दी। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी राजेंद्र पस्तोर टीम को लेकर ग्राम टपरियनखेरा पहुंचे। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को पकडकऱ बोरे में बंद कर दिया। वन परिक्षेत्रधिकारी श्री पस्तोर ने बताया कि अजगर की लम्बाई लगभग 11 फुट 4 इंच ,गोलाई 54 सेमी, वजन 53 किलो है। टीम द्वारा अजगर को हीरापुर की साठिया घाटी के जंगल में सुरक्षित विचरण के लिए छोड़ दिया गया।