छतरपुर। गुरूवार की सुबह वन स्टाप सेंटर से एक लड़की के भागने का मामला सामने आया है। सेंटर की प्रशासक द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकी चौबे ने बताया कि बमीठा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की संजो यादव पुत्री परशु यादव 17 वर्ष निवासी शिवराजपुरा को 20 दिसम्बर को दस्तयाब कर वन स्टाप सेंटर में काउंसिलिंग के लिए रखा गया था। गुरूवार 26 दिसम्बर को उक्त लड़की सुबह करीब साढ़े 9 बजे वन स्टाप सेंटर की दीवार फांदकर किसी के बहकावे में आकर भाग गयी। वन स्टाप सेंटर की प्रशासक नेहा जैन ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।