शासकीय खसरा नंबर 3025 पर किया जा रहा है अवैध तरीके से कब्जा।
छतरपुर। सूत्रों की जानकारी के अनुसार तहसील अंतर्गत शहर के बीचों बीच शासन कि कीमती शासकीय खसरा नंबर 3025 मौज छतरपुर की जमीन है। जो की डाकखाना चौराहा के करीब नगरसेना कार्यालय के पीछे है। जिस पर भूमाफियाओं की नजर काफी समय से है।मूल्य वीडियो की जागरूकता की वजह से भू माफिया अपने मनसोमों में कामयाब नहीं हो पा रहे थे।
परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दिन अधिकारियों की व्यस्तता होने की वजह से भूमाफियाओं ने मौका पाकर जमीन पर कब्जा किया जिसका मोहल्ले वासियों ने विरोध भी किया और पूर्व में तहसीलदार छतरपुर को भी शिकायत कर चुके थे।परंतु भूमाफियाओं ने छुट्टी का फायदा उठाकर तुरंत आनंद-पणन में तार लगाकर अवैध तरीके से कब्जा किया है।परंतु पूर्व में भी कई माफियाओं के द्वारा इस जगह कब्जा किया गया और प्रशासन के द्वारा मौके से अतिक्रमण भी हटाया गया। अब देखना होगा कि छतरपुर प्रशासन अवैध निर्माण पर कितनी जल्दी एंटी भू-माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करता है।