छतरपुर। पिछले दिनों संसद में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद से देश की राजनीति गरमाई हुई है। डॉ. अंबेडकर के समर्थकों और कांग्रेस के बाद अब बसपा ने भी केन्द्रीय गृह मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकालकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। वहीं कांग्रेस ने भी पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
बसपा के प्रदेश महासचिव सीएस बौद्ध, जिलाध्यक्ष डीडी अहिरवार, वरिष्ठ नेता घासीराम पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मेला ग्राउंड से छत्रसाल चौक, चौबे तिराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव सीएस बौद्ध ने कहा कि संसद में अमित शाह ने बाबा साहाब को बार-बार अंबेडकर, अंबेडकर कहकर पुकारा जो कि उनका अपमान है। इसके लिए या तो अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अथवा भारतीय जनता पार्टी उनसे इस्तीफा ले। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले लोग सरपंच बनने के लिए भी योग्य नहीं हैं। वहीं जिलाध्यक्ष डीडी अहिरवार और वरिष्ठ नेता घासीराम पटेल ने भी केन्द्रीय गृह मंत्री के कृत्य को निंदनीय बताया।
कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन
वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने भी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने कहा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिए दिया गया बयान अनुचित है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को अपने वकतव्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा पद से इस्तीफा देना चाहिए। सटई तिराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर दर्जनों कांग्रेसी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी सरमन लाल मिश्रा, जिला प्रवक्ता संतोष तिवारी, आईटी सेल जिलाध्यक्ष दीपांशु यादव, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश कुशवाहा, महासचिव हनीफ खान, नरेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष वरुण पटना, बृजकिशोर पांडे, अवधेश सोनकिया, उर्गेश दुबे, भूपेंद्र राहुल, इंद्रपाल यादव, ओमप्रकाश मिश्रा, रोहित तिवारी, सत्येंद्र प्रकाश, महेश पटेल, केपी सिंह, शशांक गोस्वामी, अवधेश नायक, बाबू खान, समीर, प्रवेश पाठक, रघुवीर राजा, हुकुम कुशवाहा, उमाशंकर पटेल, भगोले अहिरवार, महेंद्र अहिरवार सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।