छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात कुछ लोगों द्वारा बोरवैल मशीन के एजेंट और कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़तों का आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपी उनके पैसे भी छीन ले गए हैं। पीडि़त कर्मचारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।बोरवैल मशीन के एजेंट हाकिम सिंह यादव ने बताया कि सोमवार को वह ग्राम थरा में बोरिंग करवाने के लिए मशीन और कर्मचारियों को लेकर गया था। रात करीब 8 बजे जब बोरिंश मशीन लेकर कर्मचारी वापिस छतरपुर लौट रहे थे तभी डमरा पुरवा के जंगल में बाइक से आए कुछ लोगों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं मारपीट के बाद आरोपी, कर्मचारियों के पास मौजूद 19 हजार 800 रुपए भी छीन ले गए। हाकिम सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों के नाम फूलचंद्र प्रजापति और अरुण सिंह गौड़ हैं, जिन्होंने शराब के नशे में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त कर्मचारी अकल सिंह मरकाम की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना शुरू की गई है।