विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

मैथिल ब्राह्मण समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन पहले दिन 300 युवक युवतियों की रही सहभागिता

 


युवक-युवती परिचय सम्मेलन से संसाधन और समय की होती है बचत : सतीश सिकरवार

मैथिल ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन:युवक-युवतियों ने जीवन साथी के लिए मंच से प्रभावशाली तरीके से दिया परिचय

यूपी,एमपी,राजस्थान, दिल्ली,सहित सात राज्यों के समाज बंधु हुए शामिल।

ग्वालियर। मैथिल ब्राह्मण समाज सेवा बृहत्तर ग्वालियर रजि समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ विधायक सतीश सिकरवार और विधायक साहब सिंह गुर्जर की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। पहले दिन 300 युवक युवतियों ने मंच से परिचय दिया ।मैथिल ब्राह्मण समाज सेवा समिति  के सचिव नवल-किशोर ओझा ने बताया कि समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को नाट्य कला मन्दिर दाल बाज़ार तिराहा लश्कर ग्वालियर में किया गया ।जिसमें मध्यप्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश,दिल्ली, महाराष्ट्र राजस्थान सहित सात राज्यों के समिति प्रभारियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। शनिवार को पहले दिन  युवक-युवती परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने जीवन साथी के लिए अपनी पसंद को बहुत प्रभावशाली तरीके से पेश किया। सम्पूर्ण कार्यकम बहुत ही बंधा हुआ था। शुरू में जो झिझक प्रत्याशी में दिख रही थी, इसे मोटिवेटर स्पीकर ने बहुत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हुए 300 से अधिक युवक युवती ने मंच पर जीवन साथी चयन हेतु अपनी प्राथमिकता बताई। कार्यक्रम में विधायक सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह गुर्जर, मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थे वहीं विशिष्ट अतिथि फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से आए समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू लाल शर्मा, सुरेश ओझा, महेश ओझा, मुरारीलाल ओझा, त्रिलोकीनाथ ओझा,बृहमदत्त शर्मा, विनोद ओझा मंचासीन थे। दोनों विधायकों ने मैथिल ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि मैथिल ब्राह्मण  समाज द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन सराहनीय कार्य है। योग्य जीवन साथी की तलाश में एक माध्यम बनना पुनीत कार्य है। मैथिल ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है, जहां समाज के विवाह योग्य युवक-युवती आते हैं और मंच में अपना परिचय देते हैं। सामाजिक पत्रिका में भी परिचय प्रकाशित किया जाता है। इससे वैवाहिक रिश्ते जोड़ने में मदद मिलती है। समाज की इस पहल से संसाधन और समय की बचत होती है। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही बाहर से पधारे समाज पदाधिकारीयों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर ओझा ने किया परिचय सम्मेलन में सहयोगी के रूप में विजय कुमार ओझा, मुरारी लाल ओझा,बीडी शर्मा,नरेंद्र ओझा, रामजीलाल झा, पुरुषोत्तम शर्मा, सुदामा लाल ओझा, शिव कुमार ओझा,ओझा,विनोद ओझा आर्मी, देवीचरण झा, रामजीलाल झा मुरार , रामबिहारी ओझा, नरेश झा मुरार, राम झा मुरार, ग्वालियर, उपसमिति  अध्यक्ष महेश कुमार ओझा,उपाध्यक्ष धनश्याम झा,उपाध्यक्ष दीपक झा, सचिव नवल-किशोर ओझा , सह सचिव रिपुसूदन झा , सह सचिव रामगोपाल झा , ,सुरेश झा, सुनील झा,सुदामा लाल ओझा,राजेश झा, रामबिहारी ओझा तरुण शर्मा,अशोक झा,त्रिपुरी झा,जयकिशन झा ज्ञान चंद झा, रामबाबू झा दीपू झा सहित अनेक लोग शामिल हैं।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |