किसानों को खाद तो मिल नहीं सकी लेकिन उनसे धोखाधड़ी जारी,छतरपुर के किसानों के साथ फिर छल कर रहे कृषि अधिकारी।
छतरपुर।सटई रोड की मंडी में जबरन मार्च 2023 का बना नैनो यूरिया बोतल दिया जा रहा , जिसकी वैधता मात्र 11 माह है , यानी इस नैनो यूरिया बोतल को एक्सपायर हुए भी अब 12 माह हो चुके।जिला प्रशासन एक तो खाद की कालाबाजारी नहीं रोक पा रहा। किसानों को अभी भी सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगना पड़ रहा है ऊपर से एक्सपायरी डेट की नैनो यूरिया की 225 रुपए की बोतल जबरन धमाई जा रही है