महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, रात 2 बजे छत लाघ कर घर मे घुसी पुलिस,महिलाओं के साथ की अभद्रता,पुलिस अधीक्षक करवाएंगे निष्पक्ष जांच?
सूत्रों की माने तो C C Tv कैमरा भी उखाड़ ले गई पुलिस। आखिर क्या छुपाना चाहती है श्रीनगर पुलिस!
By ओम प्रकाश कुशवाहा
महोबा। बीते रोज चबूतरे के विवाद को लेकर हुये गोलीकाण्ड को लेकर पुलिस ने एक ही परिवार के लोगों को जेल भेज दिया था। जिसको लेकर दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंच प्रार्थना पत्र सौपते हुये कहा कि पुरानी रंजिश के चलते पीडितों के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाया गया है।
मंगलवार को श्रीनगर कस्बे से आई पूनम साहू, आराधना, विनीता, कामनी, राखी, मालती, गुड्डो, रामकुमारी, शिवकुमारी, रामकली सहित दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी पलास बसंल को प्रार्थना पत्र सौपते हुये बताया कि हीरा सिंह से उनकी पुरानी रंजिश थी। जिसके चलते उसने स्वयं फायरिंग कर हमारे परिवार के लोगों पर फर्जी मुकदमा लिखा दिया है।
क्या कहा महिला ने सुने.....
पुलिस ने बिना किसी जांच पडताल किये रात्रि में उनके घर पहुंचकर महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुयें उनके परिजन जितेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, रामसेवक कुशवाहा को घर से पकड कर जेल भेज दिया है। महिलाओं ने कहा कि इस मामले की अन्य अधिकारियों से जांच पडताल कराई जाये, ताकि फर्जी फंसाये गये लोगों को न्याय मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच करवाई जायेगी और जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।