बड़ा मलहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज क्लास में घुसकर छात्र को मारा
बड़ा मलहरा।पुलिस थाना बड़ा मलहरा से 15 किलोमीटर दूर ग्राम धन गुवा में 11 नवंबर की दोपहर में कक्षा 10 की क्लास में घुसकर आरोपी ने नबालिक 15 वर्षीय दलित छात्र की लाठी डन्डो लात घुसो से मारपीट कर दी क्लास टीचर महेंद्र सिंह ठाकुर रोकते रहे मगर आरोपी ने डटकर मारा दलित छात्र के परिवार बड़ा मलहरा थाना पहुंचा यहां पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
घटना के अनुसार राहुल पिता शुकलू अहिरवार उम्र 15 वर्ष कक्षा दसवीं का छात्र धनगुवा निवासी अपनी क्लास में पढ़ रहा था महेंद्र सिंह ठाकुर अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे थे।उसी समय गांव का ही रतन पिता रज्जू लोधी आया क्लास में घुसकरछात्र की मारपीट करने लगा कह रहा था। साले जान से मार दूंगा तूने पानी क्यों छुआ घर जाकर पानी पियो इसी बात को लेकर गरीब दलित छात्र राहुल अहिरवार की मारपीट कर पटक पटक के मारा जब राहुल के माता-पिता को खबर लगी। स्कूल आए एवं छात्र को लेकर बड़ा मलहरा थाने पहुंचे साथ में रिपोर्ट करवाने के लिऐ प्रभारी प्राचार्य थाने पहुंचे।
शासन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को आरक्षण दे रही है। सुविधा एवं सुरक्षा दे रही है फिर भी असमाजिक तत्व स्कूल मेंघुसकर दलितो मारपीट करते हैं।यह एक निंदनीय अपराध है। दलित लोगों ने पुलिस अधीक्षक आगम जैन से अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।