छतरपुर जिले के थानेदार और पुलिस आरक्षक अपनी मनमानी पर उतारू,निजी स्वार्थ के चलते अपने अधिकारी से ज्यादा नेताओं के चरण चुम्बन करने लगे कर्मचारी
निरीक्षक कई महीनों से लाइन मे उपनिरीक्षक संभाल रहे थानों की कमान,कैसे मिले जनता को न्याय
छतरपुर। छतरपुर जिला इन दिनों अंधेर नगरी बना हुआ है।पुलिस अधीक्षक के बिना भय के थानेदार और पुलिस आरक्षक अपनी मनमानी पर उतारू है। इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि थानेदारों और पुलिस आरक्षकों की शिकायतें होने के बाद भी कार्यवाई न होने से न उनकी जांच होने से थानों में भर्राशाही मची हुई है।
विगत दिनों नौगांव थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में चल रहे जुये के फड़ो का वीडियो वायरल हुआ था।जिस पर पुलिस अधीक्षक़ अगम जैन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अब बिजावर थाना क्षेत्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें जुआड़ी हार जीत के दाव लगा रहे हैं।