नौगांव।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर नगर के स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष के रूप में बड़े उत्साह से मनाया ।इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। बता दें पथ संचलन नगर के प्रमुख चौराहों से निकाला गया जिस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा घोष की ध्वनि के साथ देशभक्ति के गीत व नारों के उदघोष से नगर में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां और स्वयं सेवा का संदेश दिया।
गौरतलव है कि पथ संचलन के दौरान नगर में कई जगहों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। इसी क्रम में नगर पालिका के पास श्री बालाजी ग्रुप के अशोक तिवारी, रंजन अवस्थी, बल्कू पाठक के साथ ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा पथ संचलन मे सम्मिलित स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया।
बता दें स्वयंसेवक संघ के टीकमगढ़ से अखिलेश जैन विभाग कार्यवाह टीकमगढ़, सुशील पटेरिया खंड संघचालक, संतोष सोनी खंड कार्यवाह, सूरजपाल नगर कार्यवाह, धीरेंद्र राजपूत खंड व्यवस्था प्रमुख एवं सर्व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।