छतरपुर।नजारा छतरपुर के जवाहर रोड पर स्थित कार्यालय एमपी स्टेट एग्रो का।एमपी एग्रो के कर्मचारी ताला लगाकर हुए गायब।
मौके पर पहुंचे कृषि विकास अधिकारी श्री वैद्य, फोन लगाकर लगाई फटकार तुरंत खाद बांटने के दिए निर्देश।सुबह 7 बजे से लगे लाइन में किसान, अब कहा जा रहा कि मंडी से बटेगी खाद..., किसान बोले कल दी गई थी MP एग्रो SE खाद बंटने की सूचना, किसान अब मंडी जाने को तैयार नहीं, कर सकते है सड़क जाम।खाद की पर्ची बांटने के दौरान ज्यादा भीड़ होने से मची भगदड़, एक किसान की पैर की उंगली कटी।उंगली कटी किसान की बैठा तहसीलदार की गाड़ी के सामने लगाया जाम।