गांव के ही बृजेंश पर लगाए आरोप, महिला ने लोक लाज के कारण जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
नौगांव थाना प्रभारी पर लगाये अपने मनमुताबिक एफआईआर दर्ज करने के आरोप
छतरपुर।नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बछोरा में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है परिजनों ने गांव के ही बृजेश नाम के युवक पर महिला से बलात्कार के आरोप लगाए। परिजन जब इस मामले की एफआईआर दर्ज करने के लिए नौगांव थाने पहुंचे तो नौगांव थाना प्रभारी ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की। लोक लाज के कारण महिला ने जहरीला पदार्थ पी लिया हालत नाजुक होने के कारण उसे मिशन अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक होने पर उसे रेफर कर दिया।
महिला को परिजन झाँसी ले गए तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, परिजनों ने नौगांव आकर महिला के शव को रखकर जाम लगा दिया, मृतक महिला के पति ने बताया कि जब मेरी पत्नी घर पर थी इस दौरान बृजेश घर के अंदर घुसा था और जब वह घर आया और गेट न खुलने पर दीवार लाँघ कर अंदर गया तो बृजेश उसकी पत्नी के साथ गलत काम कर रहा था। मृत महिला के पति ने बताया कि वह उसे देखकर भागने लगा तो उसे पकड़ लिया।
लेकिन वह भाग गया इस मामले की रिपोर्ट करने थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने 2 घंटे बैठने के बाद उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी इतना ही नहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि नौगांव पुलिस ने अपने मन मुताबिक एफ़आईआर दर्ज की है। वही जो परिजन बता रहे थे उसके मुताबिक एफआईआर दर्ज नहीं की, सूत्रों की माने तो इस मामले में भी नौगांव पुलिस ने काफी लंबा लेनदेन किया है।