राघव भास्कर छतरपुर। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम बछौन से आए एक वृद्ध ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि वृद्ध का जमीनी विवाद उसके ही परिवार के अन्य लोगों से चलता है जिसकी वह कई बार शिकायत कर चुका है।
बछौन निवासी पीडि़त रामस्वरूप उपाध्याय मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने आए थे तभी उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने देखा और उसकी माचिस छीन ली। इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप में मच गया और बाबा को एक कमरे में अंदर ले गए जहां बाबा से एक आवेदन लेकर उनकी समस्या के बारे में करीब एक घंटे तक बातचीत की गई। इसके बाद बाबा को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
बाबा रामस्वरूप उपाध्याय ने कहा कि 3 साल से परेशान है। वह कलेक्टर को जनसुनवाई के माध्यम से लगभग 20 बार आवेदन दे चुका है लेकिन उसकी शिकायत पर आज तक कार्यवाही नहीं की गई। बाबा ने बताया कि उसका पारिवारिक जमीनी विवाद चल रहा है जिसकी वह कई बार शिकायत कर चुका है लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
वहीं कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि बाबा के आवेदन को लिया गया है। संबंधित अधिकारी को देकर जल्द से जल्द नियमानुसार उसकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।