एसडीएम अखिल राठौर और प्रभारी सीएमओ दिनेश तिवारी के कहने के बाद भी नहीं दी जानकारी
झूला ठेकेदार से मिलकर मेला फिटनेस में किया देवेंद्र धाकड़ ने बड़ा खेला
एसडीएम अखिल राठौर और प्रभारी सीएमओ को ठेंगा दिखा रहा मेला प्रभारी देवेंद्र धाकड़
छतरपुर। मेला जल बिहार में झूला टेंडर प्रक्रिया में मेला प्रभारी बनकर बैठे एई देवेंद्र धाकड़ ने किया बड़ा खेल। ठेकेदार के साथ मिलकर धाकड़ ने किया भारी भ्रष्टाचार, झूला टेंडर की फाइल को छाती से चिपकाए भागे भागे फिर रहे देवेंद्र धाकड़। एसडीएम और प्रभारी सीएमओ के कहने पर भी नहीं दे रहा। देवेंद्र धाकड़ जानकारी, झूला ठेकेदार से मोटी रकम लेकर बिना फिटनेस के चलवा रहा झूला, 9 अक्टूबर 2024 को 5:30 बजे तक झूला ठेकेदार को ऑनलाइन जमा करनी थी। झूला की फिटनेस,धाकड़ ने किया बड़ा खेल 22 अक्टूबर 2024 को फर्जी तरीके से अधिकारियों को गुमराह करने के लिए बनाई फर्जी फिटनेस, सर्टिफिकेट जो मेला प्रभारी गोकुल प्रजापति के पास है उपलब्ध। एसडीएम अखिल राठौर और प्रभारी सीएमओ को ठेंगा दिखा रहा मेला प्रभारी देवेंद्र धाकड़, अधिकारियों को गलत जानकारी देकर कर रहा गुमराह।