विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

अलीपुरा पुलिस ने ग्राम बडागाँव मे धारदार हथियार से की हत्या


मुख्य आरोपी दिब्बू उर्फ देवेन्द्र रैकवार के विरुद्ध पूर्व से मारपीट एवं अवैध हथियार जैसे अपराध दर्ज।

 छतरपुर।थाना अलीपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडागाँव मे सडक पर एक शव जिसका सिर धड से अलग संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान गाँव के विशाल सिह सेंगर उम्र 54 वर्ष निवासी बडागाँव के रूप मे हुई। एफ एस एल, फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची, साक्ष्य एकत्र किए गए। एकत्रित साक्ष्य, मर्ग जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजन की रिपोर्ट के अनुसार थाना अलीपुरा मे भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की तलाश हेतु गठित प्रथक प्रथक पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों दबिश दी गयी। घटना मे संलिप्त आरोपी 

1. दिब्बू उर्फ देवेन्द्र रैकवार पिता छोटेलाल रैकवार उम्र 35 वर्ष निवासी बडागाँव।

2. पप्पू कोरी पिता जग्गू कोरी उम्र 45 वर्ष निवासी बडागाँव।

3. लक्ष्मी प्रसाद उर्फ खचोड़ी कुशवाहा पिता हरदयाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी बडागाँव।

को पृथक पृथक स्थान से गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया। पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा हत्या करने का कारण बताया गया कि मृतक से आरोपी दिब्बू उर्फ देवेन्द्र रैकवार की पुरानी बुराई है, कारण संदेहास्पद था, जान से खत्म करने की फिराक मे रहता था, दिनाँक 19-20/10/24 की दरम्यानी रात्रि मे आरोपी दिब्बू उर्फ देवेन्द्र रैकवार ने अपने साथीगण पप्पू कोरी और लक्ष्मी प्रसाद उर्फ खचोडी कुशवाहा के साथ मिलकर मृतक विशाल सिह सेंगर की हत्या करने की साजिश रची और तीनो ने मृतक के साथ लाठी से मारपीट की और धारदार हथियार कुल्हाडी से गर्दन पर बारी बारी से कई वार किये।


आरोपी दिब्बू उर्फ देवेन्द्र रैकवार के विरुद्ध पूर्व से मारपीट एवं अवैध हथियार जैसे अपराध दर्ज हैं। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लाठी एवं धारदार कुल्हाड़ी जप्त की गई। अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में उनि डीडी शाक्य थाना प्रभारी अलीपुरा ,प्र.आर. हनुमानदीन , बिहारीलाल राय, आरक्षक अरविंद्र , रामदास मीणा, जीतेंद्र, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |