सुचना मिलते ही सीएसपी अमन मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे मौके पर पहुंचे
छतरपुर। शहर का माहौल खराब करने की रची गई साजिद, पुरानी ईदगाह के पास की मस्जिद सुल्तानुल हिंद में एक पर्चा मिलने से मचा हड़कंप, मस्जिद के अंदर मिम्बर पर रखे मिले पर्चे में बुंदेली भाषा में लिखा है जो मस्जिद में बम रखो है, जो बात को हल्के न लाइओ, बम रखो है जो बात सही है।
सूचना मिलते ही सीएसपी अमन मिश्रा और सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे सहित बम एस्कॉर्ट टीम मौके पर पहुंची और पूरी मस्जिद को किया चेक, फिलहाल चेक करने के बाद भी मस्जिद में बम नहीं मिला, सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी... क्या कहा सीएसपी अमन मिश्रा में और क्या कहा मस्जिद के इमाम हाफिज शराफत खान ने देखें।