भोपाल।ब्लैकमेलर्स की सूची बन रही, जांच के बाद कार्रवाई करेगा प्रशासन, 224 ऐसे आवेदकों की सूची तैयार की गई है, जो आदतन शिकायतकर्ता माने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत करने वाले आवेदकों की गहन जांच की जा रही है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य उन आवेदकों की पहचान करना है, जो बार-बार शिकायत करके विभागीय अधिकारियों और प्रशासन को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके तहत 224 ऐसे आवेदकों की सूची तैयार की गई है, जो आदतन शिकायतकर्ता माने जा रहे हैं। इन आवेदकों की लगातार शिकायतें और प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिशों को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को सतर्क किया है। अधिकारियों को कर रहे ब्लैकमेल प्रदेश के हर जिले में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आने वाली शिकायतों की स्क्रूटनी की जा रही है। खासकर ऐसे आवेदकों को चिन्हित किया जा रहा है, जो बार-बार एक ही या मिलते-जुलते मुद्दों पर शिकायत दर्ज कर रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़