छतरपुर। छतरपुर जिले में एक मां ने पहले अपने दुधमुहे बच्चे को गला दबाकर मार डाला और फिर जंगल में एक पीपल के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, एक तरफ पीपल की पेड़ की टहनी पर मासूम बच्ची मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, तो वही दूसरी तरफ पीपल की डाली से मां दुपट्टे से लटकी हुई थी यह नजारा देखकर लोगों दहल गए, आखिर ममतामयी मां ने क्यों उठाया ऐसा कदम, फिलहाल इस मामले की सिविल लाइन पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार द्रोपती अहिरवार अपने पति- रामकरण अहिरवार और अपने बच्चे के साथ नारायणपुर पहाड़ियां पर किराए के मकान में रहती थी पति पेट्रोल पंप पर नाइट ड्यूटी करता था लेकिन गुरुवार की रात पत्नी आधी रात में घर से निकल कर बच्चा जेल के पीछे एक खेत पर अपने बच्चे को लेकर पहुंची और उसने पहले अपने बच्चे को गला दबाकर मार डाला और फिर इसके बाद दुपट्टे से पीपल के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली, सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे मौके पर पहुंचे इसके बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी, मृतक महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से टेंशन में रहती थी शायद इसी कारण से उसने बच्चे को मार डाला और खुद को फांसी लगा ली।
रात में शिकायत दर्ज कराने थाने गया था पति, पुलिस ने भगाया-
मृतक महिला का पति रामकरण अहिरवार ने बताया कि जब उसने रात में पत्नी और बच्चे को गायब देखा तो वह रात में शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाने पहुंच गया, लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाय और पत्नी बच्चे की खोजबीन करने की वजह उसे ही थाने से भगा दिया, और कहा कि सुबह महिला की फोटो लेकर थाने आ जाना, रामकरण अहिरवार पुलिस की यह बात सुनकर थाने से चलाया और रात में अपनी बच्ची और पत्नी की जगह-जगह तलाश करता रहा, सुबह उसे उसकी पत्नी और बच्ची के मौत की सूचना मिली।
दोपहर तक लटकी रही महिला की लाश, और पेड़ की टहनी पर पड़ा रहा बच्चे का शव-
रात में बच्चों को गला दबाकर मारने के बाद मां फाँसी पर झूल गई, सुबह सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर तो पहुंच गई लेकिन छतरपुर में fsl टीम न होने के कारण पन्ना संपर्क किया गया, इसके बाद फिर टीकमगढ़ से एफएसएल टीम बुलाई गई, टीकमगढ़ जिले से एफएसएल टीम जब तक छतरपुर नहीं आई तब तक मां का शव पेड़ पर लटकता रहा और बच्चे का शव वही पेड़ के टहनी पर पड़ा रहा, इसके बाद जब टीकमगढ़ से आफएसअल टीम छतरपुर पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जांच पड़ताल हुई इसके बाद महिला के शव को नीचे उतारा गया।
इनका कहना-
वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि खेत पर एक पीपल के पेड़ पर मां और बच्चे का शव मिला है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।