झूला संचालकों से झूला ठेकेदार जबरन मांग रहा 100- 100 के खाली स्टांप और मनमाने पैसे
बाहर से बुलाए है गुंडे, जो हर समय लड़ने को रहते हैं तैयार, कुछ भी कहने पर ठेकेदार देता है पुलिस से पकड़वाने की धमकी
छतरपुर। मेला जलबिहार झूला ठेकेदार की दबंगई से छोटे झूला संचालक परेशान, झूला ठेकेदार ने छोटे बड़े झूला संचालकों से 100-100 रुपए के जबरन लिए जा रहे खाली स्टांप, बाहर से आए झूला संचालक रोते फिर रहे अपना रोना, छोटे झूला संचालकों ने कहा झूला ठेकेदार ने बाहर से बुलाए है गुंडे, जो हर समय लड़ने को रहते हे तैयार, कुछ भी कहने पर ठेकेदार देता है पुलिस से पकड़वाने की धमकी, झूला ठेकेदार मनमाने पैसे वसूलने के लिए बना रहा दबाव, नहीं तो कहता है झूले करो बंद।