छतरपुर। पिछले कुछ दिनों से मीडिया के माध्यम से लगातार सूचनाएं आ रही थीं कि त्यौहार के कारण महानगरों से लोग वापस आते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें मनमाना किराया देना मजबूरी है। आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग ने इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए बस संचालकों की बैठक ली और उन्हें निर्देशित किया कि वे अपने ऑनलाइन एप में दी जा रही किराया सूची को तत्काल बदलें जो दर निर्धारित की गई है उसी दर पर किराया वसूलें, जिन लोगों से अधिक राशि ली गई है उन्हें तत्काल वापस करें अन्यथा परमिट निरस्त किए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को लेख किया जाएगा।आरटीओ ने बस संचालकों के साथ की बैठक
आरटीओ श्री कंग ने बैठक के संबंध में बताया कि बसों के ऑनलाइन एप में कई गुना अधिक किराया अंकित है त्यौहारों में महानगरों से खासतौर से युवा वर्ग वापस आता है वाहन की सुविधा को देखते हुए मनमाना कराया देने को लोग मजबूर रहते हैं। सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी बस संचालकों को बैठक के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि वे ऑनलाइन एप से अधिक दाम की सूची हटाएं। व्यवस्थाओं के आधार पर जो राशि निर्धारित की गई है सिर्फ वही राशि लोगों से लें। अन्यथा की स्थिति में चालानी कार्यवाही और परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। बस संचालकों ने इस गलती को स्वीकार करते हुए न केवल मनमाना किराया हटाने की बात कही बल्कि अधिक राशि लिए जाने पर वापस करने की भी बात कही है।
आरटीओ ने पकड़े ईंट से भरे आधा दर्जन ट्रेक्टर
ट्रेक्टर-ट्राली का उपयोग आमतौर पर कृषि कार्य में किया जाता है लेकिन लोग इसका व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं। आरटीओ श्री कंग ने महोबा रोड में ईंट से भरे 6 ट्रेक्टर जब्त किए हैं साथ ही रेत से भरे तीन ट्रेक्टर भी जब्त किए हैं। इन जब्त ट्रेक्टरों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही किए जाने हेतु प्रकरण बनाकर खनिज विभाग भेजा जा रहा है।