राजस्थान।राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम इलाके के नाद गांव में एक गंभीर घटना घटी। जब प्रशासन ने खातेदारी जमीन पर बने धर्मकांटे को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन और गांव वालों के बीच तीखी झड़प हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला ने एसडीएम सुनीता मीणा के बाल खींच लिए, अतिक्रमण हटाने गई एसडीएम सुनीता मीणा के बाल पकड़कर खींचती महिला कैमरे में कैद भी हो गई। एसडीएम द्वारा बुजुर्ग को धक्का मारने के बाद महिलाओं ने SDM से की झूमा झटकी । मामला गंगापुरसिटी के टोडाभीम में नाद गांव का।