धीरज चतुर्वेदी
छतरपुर।वैसे तो कोई ट्रक कुचल गया पर असली कातिल वह पीएनसी कंपनी और झूमर बना नेशनल हाई वे के अधिकारी है। जो टोल वसूली करते है लेकिन वाहन चालक की सुरक्षा की गारंटी नहीं। आखिर यह गौवंश किसकी अनुमति से हाईवे पर बैठे है और विचरण कर रहे है। इन्हे हाई वे से सुरक्षित जगह पहुंचाने का दायित्व किसका है । साफ तौर पर जो टोल वसूली करता है। फिर अपने सुनियोजित अपराध से गौवंश के कातिलों पर क्यों अपराध दर्ज ना हो? यह घटना झाँसी खजुराहो हाई वे पर छतरपुर जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर केंडी पुल के पास घटित हुईं जहाँ पूरी सड़क खून से सन गई।