छतरपुर।छतरपुर जिले के गौरिहार ब्लॉक में मवई घाट के जुड़ीपुर में 2 साल पहले अवैध रूप से लगाया गया लाखों रुपए का रेत का विशाल डंप माइनिंग अधिकारी व राजस्व अधिकारी द्वारा कार्यवाही कर जप्त किया गया था। आज गांव के कुछ स्थानीय लोग एवं नेतागण अधिकारियों से साथ गांठ कर ट्रैक्टरों एवं ट्रकों के माध्यम से चोरी कर बेच रहे हैं। इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी है फिर भी चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यह प्रशासन व अधिकारियों की घोर लापरवाही है जिससे शासन को लाखों रुपए की राजस्व की क्षति हो रही है। उस डंप से रेत चोरी करने वाले लोग मालामाल हो रहे हैं। अब आगे देखना है कि माइनिंग विभाग व राजस्व के अधिकारी आगे क्या कार्यवाही करते हैं।