छतरपुर।वनकर्मी द्वारा शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज करने का वीडियो वायरल। खजुराहो वन परिक्षेत्र में पदस्थ है उक्त वन कर्मचारी, स्थानीय लोगों के अनुसार ड्यूटी के दौरान खजुराहो बस स्टैंड में बैठकर अधिकारियों के नाम की और पुलिस अधिकारियो को करता है गाली गलौज। शराब के नशे में वर्दी और विभाग की इज्जत को कर रहा तार तार। विभाग के अधिकारी बोले होगी कार्रवही।