छतरपुर। थाना सिविल लाईन के अंतर्गत ग्राम पुछी में पूरनलाल प्रजापति का शव कुएं से बरामद किया गया था। परिजनों ने सिविल लाईन थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मृतक पूरनलाल प्रजापति के बेटे का कहना है कि मेरे पिता की हत्या की गई है। उसने गांव के ही दबंग लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में यह बताया गया कि दसरथ प्रजापति, मंगलदीन प्रजापति, मातादीन प्रजापति, गनपत प्रजापति,गंगाराम प्रजापति, भालचंद्र प्रजापति, रामलाल प्रजापति ने 21 जुलाई को उसके पिता पूरनलाल प्रजापति का अपहरण कर बंधक बनाए रहे और मारपीट कर शंभु कुशवाहा के कुएं में फेंक दिया।
6 अगस्त को कुएं से शव बरामद हुआ था।ज्ञापन में बताया गया है कि उसने मातादीन की लड़की ममता के साथ गांव में ही शादी कर ली थी और शादी के बाद बाहर रहने लगे थे। तभी से उक्त लोग उसके परिवार से रंजिस मान रहे थे। 21 जुलाई की रात को मृतक पूरन प्रजापति रात 9 बजे खाना खाकर गांव में निकल गए तभी उक्त लोगों ने बंधक बना लिया और मारपीट करते रहे। 25 जुलाई तक रिश्तेदारियों में तलाश की लेकिन कहीं नहीं मिलने पर थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई। पुलिस को नाम भी बताए थे लेकिन पुलिस ने नाम लेख नहीं किए। 6 अगस्त को उसकी पत्नी ममता ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और न ही एफआईआर दर्ज की। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि यदि पुलिस कार्यवाही करती तो उसके पिता की हत्या नहीं होती। उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।