छतरपुर। खजुराहो के वार्ड नम्बर 1 से 5 तक की सरकारी राशन की दुकान के विक्रेता मनमानी कर रहे हैं। जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारात हसीलदार से की गई है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति की जा रहीहै । उपभोक्ताओं का आरोप है कि अंगूठा दो माह के लगवाए जाते है और राशन एक माह का दिया जाता है। उपभोक्त ाओं का यह भी आरोप है कि हमेंशा तौल में एक किलो कम दिया जाता है। यदि किसी माह सामग्री प्राप्त नहीं कर पाए तो अगले माह सामग्री नहीं दी जाती है केवल वर्तमान माह की सामग्री दी जाती है। दो माह से शक्कर का वितरण नहीं किया गया है। जब पूछा जाता है तो जबाव मिलता है।
कि शासन ने शक्कर नहीं दी है वैसे भी दुकान बहुत कम खुलती है यदि किसी ने आवाज उठाने की कोशिश की तो उसे धमकाया जाता है। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181में शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। तहसीलदार धीरेन्द्र गौतम से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले से जांच चल रही है। मामले में दोषी पाए जाने पर जरूर कार्यवाही की जाएगी।