@रिपोर्टर आसिफ खान
डबरा।हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पिछोर नगर के कोने कोने में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें पिछोर के समाज सेवी जनप्रतिनिधि शिक्षक एवं नगर परिषद एवं पुलिस विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकल गई।
आज नगर के अंदर मानो की हर गली हर छत हर प्रतिष्ठान के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देखने को मिला नगर के अंदर आज लोगों में बड़ा तिरंगा यात्रा को लेकर उत्साह नजर आया सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली वहीं नगर परिषद ने भी तिरंगा यात्रा निकाली।
नगर के समाजसेवी हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर अपील करते नजर भी आए हर घर तिरंगा यात्रा थाना गिजौर्रा से प्रारंभ होकर पिछोर नगर में स्थित अंबेडकर पार्क पर जाकर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई इसके बाद समाज सेवी प्रशांत कुशवाहा एवं उनकी टीम ने पिछोर के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान किया और नगर के नागरिकों से हर घर तिरंगा के चलते अपील भी की हर व्यक्ति अपने मकान ऑफिस एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाकर इस तिरंगा अभियान में सम्मिलित हो जिससे हमारे नगर का नाम रोशन हो सके। इस मौके पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन नगर परिषद अध्यक्ष राम जानकी पांडा प्राचार्य आरके शाक्यवार आत्मप्रकाश नागार्च ओपी शर्मा कमल भार्गव एवं पाषर्दगढ़ उपस्थित रहे।