छतरपुर।जुआ के फड़ पर दब लगाते हुए जुआरियो का वीडियो वायरल, बमीठा थाना क्षेत्र का झमटुली गांव बना जुआ का अड्डा।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बड़ामलहरा,नौगांव, पन्ना, टीकमगढ़, बिजावर, राजनगर के नामी खिलाड़ी आते खेलने।थाना बमीठा के गंज ,कदवा, झमटुली, चंद्रनगर, सीलोन में इतने गांव में जुआ खिलबाने का बना अड्डा,लखन नाम का व्यक्ति लगाता जुआ में दाव और मिली जानकारी के अनुसार बृजलाल नाम का व्यक्ति खिलवा रहा क्षेत्र में जुआ।
ब्रेकिंग न्यूज़