शराब ठेकेदार की मनमानी से शराब खरीददार हो रहे ठगी का शिकार
महाराजपुर। महाराजपुर में आबकारी ठेकेदार के मनमाने रवैए से शराब दुकान से महंगे दामों में शराब की बिक्री जारी हैं। तहसील महाराजपुर अंतर्गत आने बाले गांवो में पानी की तरह अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। महाराजपुर तहसील स्तर पर शराब की दो दुकानें संचालित है एक बड़ी फील्ड के सामने दूसरी कुसमा थाने से 100 मीटर की दूरी पर कहीं भी रेट सूची नहीं लगाई गई हाल ही में इन्हीं दुकानों से पूरे तहसील क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं यदि यह कहा जाए कि प्रशासन की मिलीभगत से शराब की बिक्री की जाती है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आबकारी ठेका बड़ी फील्ड के सामने संचालित है जिससे अवैध शराब की बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और दिनदहाड़े मोटरसाइकिल से ठेकेदार के लड़के गांव-गांव में आसानी से अवैध शराब पहुंचाते हैं।
गांव-गांव बिक रही अवैध शराब नींद में है प्रशासन-
ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब के कारण अपराध बढ़ रहे शाम ढलते ही गांव में किराने की दुकानो पर किराने के सामान की तरह ही आम आदमी को आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है। जिसके लिए ठेकेदार द्वारा बाकायदा गांव-गांव में अपने एजेंट बनाए गए हैं जो हर गांव में आसानी से शराब उपलब्ध कराते हैं। शाम ढलते ही सड़कों पर आसामाजिक तत्व शराब के नशे में धुत होकर घूमते हुए देखे जाते है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में अपराध के आंकड़े बढ़ रहे हैं। धड़ल्ले से दिनदहाड़े अवैध शराब की खेपो को गांव-गांव पहुँचाया जाता है। आबकारी विभाग के अधिकारी भी सब जानकर मौन धारण किए हुए हैं। आवकारी विभाग द्वारा जगह-जगह चेकिंग और निरीक्षण दिखाया जाता है और छुटमुट कार्यवाही से वे अपने अपने कार्यो की इती श्री कर लेते हैं। जिस कारण से यह अवैध शराब का कारोबार पूरे क्षेत्र में फलफूल रहा हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण कई गांव में तो घटिया शराब का निर्माण भी होता है और वह भी ग्राहकों को बेची जाती है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार कब तक अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आते हैं। यहां शराब का पूरा खेल आबकारी ठेकेदार की ही मर्जी से चलता दिख रहा है।
शराब बनाने का खेल शराब दुकान पर जारी-
बीते रोज महाराजपुर शराब ठेके पर दारू की मिक्सिंग करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है महाराजपुर शराब की दुकान पर बैठे कर्मचारियों द्वारा क्वार्टर मे सील लगा ढक्कन को तोड़कर दारू मिक्सिंग की जा रही है। शराब के शौकीन लोगों के साथ सरेआम शराब माफियाओं द्वारा छलावा किया जा रहा है। आबकारी विभाग मौन स्थिति में चुपचाप गहरी नींद में सो रहा है।
अवैध धंधे कारोबारी पर पुलिस मेहरबान नहीं करती कार्यवाई-
जब से महाराजपुर थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है तभी से अवैध धंधों पर कार्यवाही होने पर व्राम लगा हुआ है जैसे कि बीते रोज सोशल इंस्टाग्राम आईडी पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से अवैध कट्टा में कारतूस लगाकर वीडियो वायरल किया गया था जोकिं पुलिस को एक चेतावनी जैसा वाक्य था। जिस पर छतरपुर एसपी ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आज भी वह आरोपी खुले आम घूम रहा है थाना प्रभारी द्वारा गिरफ्तार करने की कार्यवाही नहीं की जा रही है। आधे दिनों लड़ाई झगड़ा, चोरी, मारपीट की घटनाओं में ले देकर निपटाया जाता है। सूत्रों की माने तो कई केसों में फरियादी को मुजरिम बनाने का दबाव बनाकर राजीनामा करवा दिया जाता है। आज तक अवैध शराब कारोबारियो पर थाना प्रभारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकान जगह जगह संचालित है हालांकि गॉव में खुलेआम धड़ल्ले शराब विक्रय हो रही है। जिस कारण से जनमानस में पुलिस की कार्यप्राणी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।