जमीन के सीमांकन एवं तरमीम के नाम पर मांगे थे पैसे
छतरपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भले ही राजस्व संबंधी मामलों को तत्काल निपटाने के लिए निर्देश दे रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। राजस्व विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार चल रहा है। इसी तरह के भ्रष्टाचार का एक वीडियो गौरिहार क्षेत्र के किशनपुर पटवारी का वायरल हो रहा है। जो किसान से खुलेआम पैसे ले रहा है और वह भी जमीन की तरमीम और सीमांकन के नाम पर।
ग्राम किशनपुर के किसान राकेश अहिरवार पुत्र बच्चा अहिरवार द्वारा अपनी जमीन की सीमांकन व तरमीम की फाईल हल्का पटवारी रामनाथ कोदर को दी गई। लेकिन हल्का पटवारी रामनाथ कोदर ने कहा कि तब तक जमीन का सीमांकन और तरमीम नहीं करूंगा जब तक पैसे नहीं दोगे। मजबूर होकर किसान राकेश अहिरवार को पटवारी को पैसे देना पड़ा। इसी तरह पटवारी द्वारा उमर खान से सम्बल कार्ड फार्म में हस्ताक्षर करने के लिए भी पैसों की मांग की गई। जन्म प्रमाण फार्म में भी हस्ताक्षर के नाम पर किशनपुर पटवारी द्वारा पैसों की मांग की जाती है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीण परेशान है।